UP Assembly By-Polls: यूपी उपचुनाव में थमा प्रचार अभियान, पार्टियों-प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, सीमाएं हुईं सील
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए रविवार शाम को प्रचार-प्रसार थम गया है। अभियान के अंतिम दिन आज सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज शाम 6 बजे से थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों ने मतदाता को रिझानें में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही चुनावी जिलों की सीमाएं सुरक्षा के मद्देनजर सील कर दी गयी है और मतदान खत्म होने तक 'ड्राई डे' लागू हो गया है।
यूपी के इन उपचुनावों पर राज्य में होने वाले विधान सभा चुनावों का काफी दारोमदार टिका है, इसलिये सभी पार्टियां इन उपचुनावों को हर हाल में जीतना चाहती है। हालांकि, राज्य में भाजपा और सपा को ही इन चुनावों में मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। ऐसे में सपा-भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आज शाम को विधान सभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थमते ही सभी सात सीटों से संबंधित जिलों में 48 घण्टों के लिए 'ड्राई डे' लागू हो जाएगा। यानि शराब, बीयर की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। यह दुकान मतदान खत्म होने के बाद खुलेगी। इसके साथ ही आज से ही इन सातों जिलों से जुड़े प्रदेश के अन्य जिलों की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव पर बड़ी खबर: कांग्रेस किसी भी सीट पर नही उतारेगी प्रत्याशी, करेगी ये बड़ा काम
उपचुनाव में इन 7 सीटों पर होगी वोटिंग
उपचुनाव में कानपुर देहात की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांवा सादात, जौनपुर की मल्हनी, फिरोजाबाद की टूंडला, देवरिया और बुलंदशहर विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी।
तीन नवम्बर को मतदान
यह भी पढ़ें |
UP Assembly By Polls: कल से यूपी उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम योगी
बता दें कि उपचुनाव में सात विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होने वाले हैं। जिसके लिए तीन नवम्बर को मतदान होगा वहीं दस नवम्बर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे।