Uttar Pradesh: वाराणसी पहुंचे ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पीएम सूर्य घर कार्यक्रम की विशेष प्रगति का किया निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वाराणसी में 1051सोलर संयंत्र लगाने के लिए निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम सूर्य घर कार्यक्रम योजना
पीएम सूर्य घर कार्यक्रम योजना


वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तेजी से आगे बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के लिये नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा काशी में दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक आईएस अजय यादव ने कई क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।  

यह भी पढ़ें | वाराणसी: अफसरों के न पहुंचने से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस का चढ़ा पारा

संयुक्त सचिव अजय यादव 21 जुलाई और 22 जुलाई को वाराणसी के दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने सौर संयंत्रो की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया।

संयुक्त सचिव अजय यादव के साथ हीरेन वोरा भी रहे।  संयुक्त भ्रमण तके दौरान एम डी पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम की अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी समेत कई अफसरों के साथ संवाद किया गया। बैठक में वेंडरों ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive वाराणसी: 'बीमार' बीएचयू क्या एम्स की प्रतिष्ठा को रख सकेगा बरकरार?

बैठक में नेडा के प्रतिनिधि एस डी दूबे, अजय कुमार,  शशि गुप्ता (एस पी ओ), उपकारी नाथ त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश गौतम (आर ई सी), रामबाबू गौतम(पी यूवीवी एन एल), अविनाश अग्रवाल (एलडीएम) शामिल रहे।

वाराणसी में विगत 1 माह में लगभग 2500 से ज्यादा सौर संयंत्र वाराणसी में स्थापित हो चुके है जिसकी कुल संख्या दिनांक 20 जुलाई तक 5659 हो चुकी है और लगभग 1051 संयंत्र स्थापित होने की प्रगति में है I










संबंधित समाचार