Uttar Pradesh: सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने भाजपा पर लगाया आरोप, ईडी दुरुपयोग से जनता हो जाएगी खिलाफ

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने बृहस्पतिवार को लगाया कि भाजपा लोगों के वोट पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन इसका उल्टा असर पड़ेगा और जनता और ज्यादा भाजपा के खिलाफ हो जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क
सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क


संभल: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के वोट पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन इसका उल्टा असर पड़ेगा और जनता और ज्यादा भाजपा के खिलाफ हो जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बर्क ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी और बाद में उनकी गिरफ्तारी को विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करार देते हुए यह टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें | लखनऊ की 8 सीटों पर खिला कमल, एक पर चली साइकिल

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी लोकसभा चुनाव में ईडी के 'दुरुपयोग' का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

बर्क ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सदस्य संजय सिंह के घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी और बाद में उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर कहा, ''यह विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न हो रहा है। क्योंकि भाजपा के हाथ में सत्ता की ताकत है इसलिये वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है। यह सब अवैध तरीके से हो रहा है।''

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद धमेन्द्र यादव, भाजपा पर बोला हमला

उन्होंने कहा, ''भाजपा ईडी के जरिये अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। इस तरह से जनता का भी उत्पीड़न हो रहा है। इससे तो जनता भाजपा के और भी खिलाफ हो जाएगी। भाजपा को ईडी के दुरुपयोग का कोई फायदा नहीं मिलेगा।''

ईडी ने दिल्ली में विवादित आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के कथित मामले में बुधवार को संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था।










संबंधित समाचार