साइबर अपराध दिखते ही, इस नंबर पर तुरंत करें कॉल; मिनटों में मिलेगी मदद

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में साइबर अपराधियों को रोकने के लिए बड़ी पहल की गई है। यहां के लोगों को इससे साइबर अपराधों से बचने में मदद मिलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर साइबर ठगी,
उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर साइबर ठगी,


हरिद्वार : उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के नित नए तरीकों से आम जनता को ठगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में पौड़ी पुलिस की तत्परता से इंस्टाग्राम समेत अन्य माध्यमों से हुई ऑनलाइन ठगी की गई राशि को पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के 04 मामलों में कुल ₹79,989/- की राशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई। साइबर ठग इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने, ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल डिलीवरी और अन्य लुभावने ऑफर्स के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी में श्रीनगर के लिए निकली बस हुई हादसे का शिकार, देखिये ताजा हालात

नदीम अहमद, निवासी कोटद्वार, को ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ₹54,000 की ठगी का शिकार बनाया गया। साइबर सेल की तत्परता से पूरी राशि वापस कराई गई।  शमा, निवासी कोटद्वार, को ई-श्रम से पैसे दिलाने के नाम पर ₹9,449 की ठगी की गई। पुलिस ने इस राशि को रिकवर किया। नीरज, निवासी कलालघाटी, का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रिकवरी के नाम पर ₹10,000 ठग लिए गए, जिसमें से ₹7,000 वापस कराए गए।  स्वाति, निवासी पदमपुर, से ऑनलाइन शॉपिंग पार्सल डिलीवरी के नाम पर ₹6,540 की ठगी की गई, जिसे पुलिस ने वापस कराया।

साइबर पुलिस की अपील

यह भी पढ़ें | पुलिस कार्मिकों के लिए जरूरी खबर, SSP पुलिस ने दिए खास निर्देश; जानें पूरा मामला

अज्ञात कॉल और संदेशों से सतर्क रहें और लालच में न आने को लेकर साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है।  साथ ही पुलिस ने अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी किसी के साथ भी शेयर न करने के लिए कहा है। 
अनजान लिंक और क्यूआर कोड स्कैन करने से बचने की सलाह दी है। ऑनलाइन जॉब ऑफर्स और लॉटरी के झांसे में आने वाले मामलों से दूर रहकर रहने की सलाह दी है। 

किसी भी साइबर ठगी की घटना पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। पौड़ी पुलिस की सतर्कता और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से ठगी के शिकार हुए लोगों को राहत मिली है। साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।










संबंधित समाचार