पुलिस कार्मिकों के लिए जरूरी खबर, SSP पुलिस ने दिए खास निर्देश; जानें पूरा मामला
उत्तराखंड़ के नैनीताल में पुलिस लाईन परेड़ किया गया। जिसमे पुलिस कर्मियों की दक्षता का आंकलन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नैनीताल के एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीना ने आज जनपद की पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिस कार्मिकों की परेड का निरीक्षण कर उनका आंकलन किया। शारीरिक दक्षता परीक्षण पुलिस कार्मिकों की शारीरिक क्षमता की जांच हेतु परेड का आयोजन किया गया, जिसमें शस्त्र अभ्यास एवं ड्रिल का आयोजन किया गया।
साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: सरकार का बड़ा फैसला, चार जिलों के कई स्थानों के नाम बदले, जानिए क्या है नया नाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिसर, भवन एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। रिवर्सन इंस्पेक्टर को साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये गये। पुलिस कार्मिकों के एईआर एवं सीईआर क्रमवार लगवाने के निर्देश दिये गये। नियमित पीटी एवं परेड कराने पर जोर दिया गया। व्यायामशाला एवं परिवहन शाखा का निरीक्षण जिम उपकरणों एवं वाहनों की स्थिति की समीक्षा की गई। वाहनों के रखरखाव के संबंध में प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
सीपीसी कैंटीन एवं राशन दुकान
यह भी पढ़ें |
Crime in Nainital: युवती को शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
खाद्य एवं घरेलू सामान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। किसी भी लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई। पुलिस कर्मियों के लिए पौष्टिक भोजन तैयार करने एवं ताजा खाद्य सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।
इस परेड में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, इंस्पेक्टर भगवत सिंह राणा सहित सभी थाना प्रभारी एवं अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।