वाराणसी: गुरू पुर्णिमा पर आशीर्वाद लेने के लिये काशी के मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भारत की आध्यत्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां देश-विदेश के लोग अपने-अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिये पहुंचे हुए हैं। पूरी खबर..
वाराणसी: भारत की आध्यत्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जहां-तहां मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है और गुरूओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं। गुरु पूर्णिमा के पवित्र मौके पर देश-विदेश से यहां गुरुओं के सम्मान के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ हुआ है।
अघोर पीठ बाबा कीनाराम स्थल रविन्द्रपुरी में भी भारी संख्या में शिष्य पहुंचे हुए है। मठाधीश शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद का आशीर्वाद लेने के लिये देश-विदेश से आये उनके शिष्यों का तांता लगा हुआ है। कई बुजुर्ग यहां बच्चों के साथ पहुंचे हुए है।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले- आपातकाल लादने वाले लोग आज भी नहीं बदले
आजमगढ़ से दर्शन के लिए आई श्रद्धालु सरिता सिंह ने बताया कि वह अघोर पीठ बाबा कीनाराम के दर्शन करने के लिए आई है। वह काफी लंबे समय से इंतजार करती रहती हैं कि कब गुरू पूर्णिमा आए और उन्हें गुरू का दर्शन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि वह शादी से पहले से यहां आती रहती है और गुरू के कारण उनकी सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण हुई है। सरिता सिंह का कहना है कि उनके लिये गुरू का स्थान सबसे ऊपर है।
अघोर पीठ बाबा कीनाराम से जुड़े सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि आज देश संकट में है और हमारी युवा पीढ़ी कुंठाग्रस्त होती चली जा रही है। आज गुरू की महत्ता चिन्ताजनक है क्योंकि आज एकलव्य निष्ठा नहीं है। आज एकलव्य निष्ठा की जरूरत है।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: पुलिस का बड़ा खुलासा, शराब का पैसा ना देने पर की गई बचानू जायसवाल हत्या
उन्होंने कहा कि आज देश में युवाओं को भारतीय संस्कृति-सभ्यता से भटकाने का काम किया जा रहा है, जो गलत है। ऐसे में आज के समाज में गुरू की जरूरत और भी बढ़ जाती है।