UP Breaking: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में जर्जर बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत, 6 घायल, रेसक्यू जारी

डीएन ब्यूरो

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में एक पुराना भवन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर आला अधिकारी पहुंच गये हैं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, रेसक्यू जारी
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, रेसक्यू जारी


वाराणसी: देश की धार्मिक नगरी  वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में दबकर दो लोगों की मौत की खबर है जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। मौके पर प्रशासन की टीमें और आला अधिकारी पहुंच गये हैं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह हादसा वाराणसी के निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास मंगलवार की सुबह हुआ। काशी विश्वनाथ धाम में जर्जर भवन गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत की खबर है। हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक और घायल सभी मजदूर बताये जा रहे हैं, जो पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | माघ पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

हादसे की सूचना के बाद वाराणसी जिला प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद जो रेसक्यू ऑपरेशन का संचालन कर रही हैं। 

रेसक्यू के दौरान अब तक 6 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है, जबकि मलबे से दो मजदूरों के शव भी निकाले गये।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर










संबंधित समाचार