DN Exclusive: वाराणसी की स्टूडेंट ने बनाया वुमैन सेफ्टी डिवाइस, मोदी पॉवर रिंग देगी स्नेचर्स को झटका

डीएन संवाददाता

महिला सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किये जा रहे है लेकिन इसके बाद भी महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जो काफी चिंताजनक है। इसी चिंता को कम करने के लिये वाराणसी की एक स्टूडेंट ने अब एक इस तरह की डिवाइस का निर्माण किया है, जो महिला सुरक्षा के लिये वरदान साबित हो सकता है

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करती छात्रा
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करती छात्रा


वाराणसी: महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशी की एक छात्रा ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जो महिलाओं के लिये एक वरदान साबित हो सकता है। चेन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातों पर इस डिवाइस से रोक लग सकती है। इसका निर्माण करने वाली स्टूडेंट ने इसे मोदी रिंग नाम दिया है, जो अपराधियों को बड़ा झटका देगी।

 

 

अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की छात्रा सुरभि आर्या ने इस डिवाइस का निर्माण किया है। यह एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है, जो स्नेचिंग की किसी घटना पर स्नेचर्स को जोरदार झटका देती है, ताकि अपराधी चेन या पर्स को मौके पर ही छोड़ दे। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले- आपातकाल लादने वाले लोग आज भी नहीं बदले

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सुरभि आर्या का कहना है कि उसने इस डिवाइस को मोदी पावर रिंग का नाम दिया है, क्योंकि डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया पीएम मोदी की दो बड़ी योजनाएं है। इसके अलावा पीएम मोदी भी महिला सुरक्षा को लेकर काफी चितिंत है, इन्हीं कारणों से इस डिवाइस का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: पुलिस का बड़ा खुलासा, शराब का पैसा ना देने पर की गई बचानू जायसवाल हत्या

 

एक सवाल के जबाव में सुरभि ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि हालांकि इस तरह के डिवाइस पहले से ही भारत में मौजूद है लेकिन वे सभी बड़े बाजारों तक ही सीमित है और सभी डिवाइस विदेशी है। यह ऐसी डिवाइस है जिसे पहली बार भारत में बनाया गया है। इस डिवाइस की लागत काफी कम है और यह छोटे शहरों में भी प्राप्त हो सकेगी।

सुरभि के मुताबिक इस डिवाइस समेत रिंग को बिजली से चार्ज किया जा सकता है। एक बार इस्तेमाल किये जाने पर रिंग को दोबारा चार्ज किया जाता है। रिंग को दबाने पर डिवाइस में तेज करंट का प्रवाह होता है जिस कारण अपराधी सामान को करंट लगता है। सुरभि का कहना है, यह करंट जानलेवा नहीं है। इस करंट का मकसद केवल अपराधी को डराना और अपराध करने से रोकना भर है।  

 










संबंधित समाचार