'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की चर्चाओं के बीच विक्रांत मेसी का छलका दर्द, जानिए क्या बोले एक्टर
एक्टर विक्रांत मेसी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। पीएम के साथ इस फिल्म को देखने के बाद एक्टर ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 12वीं फेल फेम एक्टर विक्रांत मेसी गोधरा कांड पर बनी अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चाओं में है। वहीं, सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी व पूरे मंत्रिमंडल ने गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।
इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मेसी ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। ये स्क्रीनिंग सोमवार की शाम 4 बजे थी।
'फिल्म देखना एक अलग अनुभव था'
प्रधानमंत्री मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पर एक्टर विक्रांत मेसी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। वे इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे, क्योंकि एक अलग सी घबराहट और खुशी है कि उन्हें इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि उन्हें प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।"
यह भी पढ़ें |
Vikrant Massey का बड़ा फैसला, इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का किया ऐलान
कंगना रनौत ने साधा कांग्रेस पर निशाना
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने फिल्म देखने के बाद कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, आप सभी को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए। कांग्रेस सरकार में कैसे सच छुपाया गया, कैसे लोगों की जान गई, कैसे उन चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं। यह सब देखकर दुख होता है। आज अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी आजादी है कि वे जो चाहें फिल्म बना सकते हैं।
विक्रांत ने किया ब्रेक का ऐलान
फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मेसी ने हाल ही में फिल्मों से दूर जाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इंस्टा हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।"
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
15 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्रांत मेसी एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी फिल्म में अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिलहाल, इस फिल्म ने 35.56 करोड़ की कमाई कर ली है।