Viral Video: अचानक सब्जी मंडी पहुंचे Rahul Gandhi, पता किए सब्जियों के दाम, सरकार पर बोला हमला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह सब्जी मंडी में जाकर सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी
सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी का पिछले कुछ समय से एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कभी नाई की दुकान पर तो कभी गाड़ियों के गैराज पर राहुल गांधी आम लोगों से बात करते हुए नजर आए। दिवाली के समय राहुल गांधी पेंटर के रूम में काम करते हुए नजर आए थे, जो काफी चर्चा का विषय बना था। 

अचानक सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी 

वहीं अब नेता विपक्ष राहुल गांधी अचानक सब्जी मंडी में लोगों के बीच पहुंचे और सब्जियों के भाव पता किए। उन्होंने खरीदारी कर रही महिलाओं से महंगाई को लेकर बातचीत की। सब्जी मंडी जाकर महिलाओं के बीच सब्जियों के रेट जानें और इस बीच उन महिलाओं की सब्जी खुद भी उठाते हुए नजर आए। 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, लगाया ये आरोप

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो 

राहुल गांधी ने खुद एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बढ़ती महंगाई पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा हैं। राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लहसुन कभी 40 रुपए का था और अब 400 का हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया जा रहा है कि ये वीडियो गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी का है।

राहुल ने महिलाओं से सवाल

राहुल गांधी ने जब महिला से सवाल किया कि इस बार महंगाई क्यों बढ़ रही है तो उन्होंने कहा कि जो सरकार बैठी हुई है तो वो तो इस चीज को देखती नहीं है कि महंगाई बढ़ रही है। उनको तो अपने भाषणों में लगे रहना है। ये नहीं देखते हैं कि आम जनता का क्या होगा कि उनको खाना खाना है तो वो भी इतना महंगा होगा तो वो कैसे खाएंगे। जो चीज हम 500 रुपये में लेते थे वो आज 1000 रुपये में आती है। हमें कटौती करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 










संबंधित समाचार