Viral Video: भारतीय फैन ने 'सैंडपेपर' से ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ाया, फिर स्टेडियम से किया गया बाहर

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारतीय फैन ने सैंडपेपर दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एडिलेड मैच के दौरान सैंडपेपर दिखाता भारतीय फैन
एडिलेड मैच के दौरान सैंडपेपर दिखाता भारतीय फैन


एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से जहां हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, एडिलेड के मैदान में इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे माहौल गरमा गया। दरअसल, भारत के एक फैन ने सैंडपेपर हाथ में लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस को बुरी तरह चिढ़ाया। 

वायरल हो रहा है वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि उस भारतीय फैन ने भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी पहनी हुई है। वह अपने हाथों में सैंडपेपर लिए हुए है और सिक्योरिटी गार्ड उसे बार-बार बाहर जाने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, इस दौरान फैन हाथ में पीले रंग का सैंडपेपर लेकर बार-बार दिखा रहा है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

2018 में घटी थी घटना 

बता दें कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वाॅर्नर की देखरेख में यह काम कैमरन बेनक्राॅफ्ट ने किया था।

बेनक्राॅफ्ट ने उस मैच में सेंडपेपर से गेंद को घिसते हुए नजर आए थे, ताकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अधिक स्विंग प्राप्त कर सकें। इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को बहुत शर्मसार होना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फैंस के बीच भारी क्रेज, सामने आया बड़ा अपडेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया था बैन 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस स्कैंडल के चलते स्टीव स्मिथ और डेविड वाॅर्नर पर 1-1 साल का बैन लगाया था, तो वहीं कैमरन बेनक्राॅफ्ट को 9 महीने के लिए किसी भी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने से बैन कर दिया था।










संबंधित समाचार