रायबरेली: न्याय न मिलने पर CM योगी से मिलने पैदल ही निकला युवक
समाधान दिवस पर बार बार चक्कर लगाने वाले एक शख्स को जब न्याय नही मिला तो वह सीएम योगी से मिलने पैदल ही घर से निकल पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: समाधान दिवस पर बार-बार चक्कर लगाने वाले एक शख्स को जब न्याय नही मिला तो वह सीएम योगी से मिलने पैदल ही घर से निकल पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार नगर का है।
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार नगर पंचायत के रहने वाले इंद्रेश कुमार बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: रायबरेली में मामूली बात पर दबंगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि नगर की सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर भू माफियों का कब्जा है। अधिकारी कोई सुनने को तैयार नही है। तालाब की जमीन और कब्रिस्तान, ऊसर, बंजर जैसी सरकारी जमीन अब असुरक्षित हो गई है। क्योंकि यहां पर तैनात उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी भू माफियाओं से सांठगांठ कर ली है और शिकायत करने के नाम पर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।
पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले सार्वजनिक भूमि के लिये धरने पर भी बैठा था। जिस पर अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी लेकिन खानापूर्ति के लिये तहसीलदार ने नहर किनारे बसने वालों का ही आशियाना उजाड़ दिया। जिसके बाद से वह सभी उसके दुश्मन बन गए।
इंद्रेश ने कहा कि तालाब की जमीन गाटा संख्या 4040,4036,4043, कब्रिस्तान की गाटा संख्या 3702 है जोकि बस स्टॉप पर है। उस जमीन पर भी अवैध निर्माण शुरू है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज
इंद्रेश ने बताया कि वह सीएम से मिलने के लिये पैदल ही निकला है। वह इस बाबत स्वयं जाकर सीएम योगी को अवगत कराएंगे।