Jaunpur: क्षतिग्रस्त हालत में मिला सालों पुराना शिवलिंग, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
यूपी के जौनपुर में सालों पुराना क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिला है। शिवलिंग मिलने के बाद मौके पर पुलिस तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
जौनपुर: यूपी के संभल की तरह जौनपुर के सीटी कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोल में सालों से क्षतिग्रत एक शिवलिंग मिला है। क्षतिग्रत शिवलिंग मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पीएसी फोर्स तैनात हैं। बताया जा रहा है कि शिवलिंग सालों पुराना है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महादेव सेना के सदस्य राघवेंद्र सिंह का कहना है कि यहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एक शिवलिंग मिली है। यह शिवलिंग देख के ही लग रहा है कि ये 1000 साल पुराना है, क्योंकि पहले जो शिवलिंग बनाये जाते थे वो एक ही खण्डशिला होती थी। उन्होंने कहा कि जब पीपल का पेड़ गिरा तो यह मूर्ति सामने आई। शिवलिंग देख कर लग रहा है कि ये खण्डित की गई है। हो सकता है पीपल का पेड़ गिरने से शिवलिंग खण्डित हुई हो। हो सकता है कुछ ऐसे तत्व रहे होंगे जिन्होंने खण्डित किया हो। कब्रिस्तान नया होगा, लेकिन मूर्ति पुरानी है। राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जब पीपल का पेड़ बड़ा हुआ होगा तो ये पूर्ति उसमें समाहित हो गई होगी। जब पेड़ गिरा तो ये मूर्ति सामने आई है। राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी मूर्ति है। मूर्ति है तो यहां मंदिर बनेगा।
यह भी पढ़ें |
Noida: लालच बुरी बला है, इसलिए मुकेश गवां बैठें डेढ़ करोड़ रुपये
वहीं स्थानीय निवासी ने कहा कि यहां पर लोग बार-बार मूर्ति को खण्डित कर देते हैं। हमारा घर दूर है। हम लोग सुबह आते हैं औ पूजा पाठ करके चले जाते हैं। हम लोगों ने सोचा कि एक छोटा सा घेराव कर उसको मंदिर का रूप दें, ताकि हम लोगों के न रहने पर भी किसी प्रकार की कोई बाधा न आये। यहां पर पूजा पाठ सदियों से होती आ रही है। आज से 28 साल पहले पीपल का पेड़ सूख कर गिर गया तो उसकी जड़ से ये शिवलिंग निकला। तबसे से हम लोग भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं शिवलिंग को सुरक्षित किया जाये।
मामले की गंभीरता को देख ईओ नगरपालिका और सिटी कोतवाल मौके पर पहुंचे और विवादित मूर्ति को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: जमीन धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार