सावधान! रामनगरी जा रहे हैं तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम, हाइवे पर NHAI ने बढ़ाया टोल शुल्क
अगर आप रामनगरी जानें का सोच रहें हैं तो बता दें कि आप की जेब से अब.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल शुल्क में प्रति ट्रिप पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा। टोल शुल्क की नई दरें 31 मार्च (एक अप्रैल) की मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।
वाहनों को अधिक टोल
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, प्राधिकरण ने शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी। परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दिन से वाहनों को अधिक टोल देना होगा।
टोल सूत्रों ने बताय कि इससे लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली होते हुए इस रूट पर रोजाना लंबी दूरी तय करने वाले 10 लाख से अधिक छोटे-बड़े वाहन प्रभावित होंगे। प्राधिकरण कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, अहमदपुर, रौनाही, अयोध्या हाईवे पर बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना शेखपुर में टोल शुल्क वसूलता है।
यह भी पढ़ें |
UP News: हंडिया में खाकी वर्दी शर्मसार! पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला