UP के इस गांव का नाम सुन पकड़ लेंगे माथा, जानें क्यों रखा गया ये नाम?
अमेठी जिले में एक गांव का नाम ऐसा है जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे। इस गांव का नाम इसलिए.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

अमेठी : यूपी में एक ऐसी जगह है, जहां का नाम लेने से पहले लोग कई बार सोचते हैं। उत्तर प्रदेश के अमेठी में असुरा नाम का एक गांव है, जिसका नाम काफी अजीब है। इस गांव का नाम असुरा है। यह अपने नाम की वजह से ही मशहूर है। यहां के लोग इसे नकारात्मक तरीके से लेते हैं। इस गांव के लोग इस गांव का नाम बदलना चाहते हैं। पहले गांव का नाम असारा हुआ करता था, जो मौजूदा नाम से अलग है। परंपरा के कारण भी गांव वाले इस नाम को नहीं बदल पा रहे हैं।
असुरा के बीच में फंस
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, गांव के स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले इस गांव का नाम असारा हुआ करता था। गांव का नाम असारा था, लोग गांव का काफी सम्मान करते थे, लेकिन जब कुछ लोगों की वजह से यहां लोगों को परेशान किया जाने लगा तो लोग इतने परेशान हो गए कि उन्होंने कहा कि हम कहां आ गए और असुरा के बीच में फंस गए और धीरे-धीरे इस गांव का नाम असुरा हो गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...
आसरा से बदलकर असुर
गांव के निवासी बताते हैं कि उनके बुजुर्ग कहते हैं कि पहले इस गांव में दो घर हुआ करते थे, क्षत्रिय का घर और पंडित जी का घर। गांव में मुस्लिम परिवार का दबदबा था। उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता था। इससे परेशान होकर लोगों ने कहा कि हम लोग राक्षसों के चंगुल में फंस गए हैं और धीरे-धीरे इस गांव का नाम आसरा से बदलकर असुर हो गया और यह नाम आम बोलचाल की भाषा में भी आ गया।
गांव में कोई विवाद
यह भी पढ़ें |
शर्मसार! पिता ने अपने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, टॉफी दिलाने के बहाने...
अब यहां के लोग इस नाम को बदलना चाहते हैं। यहां के लोग अब इस गांव का नाम बदलना चाहते हैं। इस गांव का नाम कई सालों से ऐसा ही है। गांव का नाम अजीब है और इसे बदलने की जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा नाम होना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। उनका यह भी कहना है कि इस नाम को लेकर गांव में कोई विवाद नहीं था लेकिन इसे बदल दिया जाए तो अच्छा होगा