Noida में Cyber Fraud का अनोखा केस, डेटिंग एप पर महिला से दोस्ती, इस Company के निदेशक ने गंवाए साढ़े 6 करोड़
देश के अलग-अलग राज्यों से साइबर फ्रॉड के नए-नए केस सामने आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती एक शख्स को इतनी महंगी पड़ी कि उसने साढ़े 6 करोड़ रुपये गंवा दिए। दरअसल एक कंपनी के निदेशक ने मुनाफे के लालच में एक महिला दोस्त के कहने पर अलग-अलग खातों में साढ़े 6 करोड़ रुपये भेज दिए। लेकिन जब रिटर्न मांगा तो कुछ हाथ नहीं लगा। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-76 निवासी शख्स ने बताया कि वह दिल्ली स्थित एक कंपनी के निदेशक हैं। बीते साल दिसंबर में उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर अनीता नाम की एक महिला से हुई। महिला ने बताया कि वह हैदराबाद की रहने वाली है, बातचीत करते-करते नजदीकी बढ़ी और दोनों दोस्त बन गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला ने शिकायतकर्ता का विश्वास जीतने के बाद ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में उन्हें जानकारी दी। महिला ने बताया कि उसके कई परिचित और रिश्तेदार ऐसा करके लाखों रुपये महीना घर बैठ कर कमा रहे हैं। महिला के कहने पर शिकायतकर्ता ने टेलीग्राम पर कई ग्रुप को ज्वाइन कर लिए। अनीता ने उसे तीन वेबसाइट की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
कैसे हुई इतनी बड़ी ठगी
पहली वेबसाइट पर शिकायतकर्ता ने तीन लाख बीस हजार रुपये निवेश किया। इस पर उसे कुछ ही घंटे में 24 हजार रुपये का मुनाफा मिला। शिकायतकर्ता ने इसमें से जब आठ हजार रुपये निकाले तो रकम आसानी से उनके खाते में ट्रांसफर हो गई। इसके बाद निदेशक को यकीन हो गया कि महिला दोस्त उसे बिल्कुल सही सलाह दे रही है।
महिला की तरफ से शिकायतकर्ता को हर दिन नई स्कीम बताई जाती थी। जिसमें विदेशी कंपनी में निवेश संबंधी जानकारी होती थी। मुनाफे के चक्कर में शिकायतकर्ता महिला की बातों में आकर उसके बताए हुए खाते में रुपये ट्रांसफर कर रहे थे। महिला के कहने पर शिकायतकर्ता ने जिंदगी भर की जमा पूंजी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये मुनाफे के चक्कर में ट्रांसफर किए.।महिला ने इसके बाद शिकायतकर्ता पर दो करोड़ रुपये लोन लेकर निवेश करने को कहा, पीड़ित ने ऐसा ही किया। करीब 25 खाते में 30 बार में साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: धड़ल्ले से बिक रही देसी शराब, पुलिस प्रशासन बेखबर
ऐसे फंसे जाल में
पुलिस का कहना है कि पीड़ित कंपनी के निदेशक का तलाक हो चुका है और उम्र 45 साल के आसपास है। वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर सक्रिय थे। इस पर अनीता नाम की महिला भी फ्रॉड करने के लिए जुड़ी हुई थी। उसने पीड़ित से नजदीकी बढ़ाई और विश्वास जीत लिया। कुछ ही दिनों में महिला ने अपनी बातों से पीड़ित को ऐसे उलझाया कि वह उसकी हर बात मानते रहे और जिंदगी भर की जमा पूंजी गंवा दी। आशंका यह भी जताई जा रही है ठगों ने किराये के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई होगी। जिन बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है वहां के प्रबंधन को नोएडा पुलिस ने पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।