Crime in UP: बिजनौर में बजरंग दल के जिला संयोजक की कैसी हुई हत्या?
यूपी के बिजनौर में सोमवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिजनौर: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबिंदपुर में गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या के शक में सौतेले भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान गांव गोबिंदपुर निवासी मोंटी बजरंगी (25) के रूप में हुई है। जो बजरंग दल के गौसेवा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक था।
जानकारी के अनुसार गांव का रहने वाला खुर्शीद रोज मृतक के घर गाय का दूध निकालने आता है। सोमवार को खुर्शीद ने घर के बाहर आकर आवाज लगाई तो किसी ने आवाज नहीं दी। वह पड़ोसी के रहने वाले एक व्यक्ति को लेकर किसी तरह अंदर पहुंचा तो वहां बरामदे में मोंटी बजरंगी का रक्त रंजित शव चारपाई पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें |
Bijnor: सोशल मीडिया पर श्रीराम व सीता पर की अभद्र टिप्पणी, युवक गिरफ्तार
वहीं उसका सौतेला पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले व मां विनोद देवी बेहोश पड़े थे, जबकि सौतेला भाई मोंटू सही सलामत था। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि मोंटी के शव के पास वाले कमरे में ही पांच फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा हुआ था जिससे हत्या में परिजनों के हाथ होने की आशंका है।
हिंदु संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और स्वजन पर ही हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने दोषियों को सजा की माग की।
यह भी पढ़ें |
UP News: साली से प्यार..पत्नी से छुटकारा..पति ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सौतेले भाई से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया स्वजन द्वारा ही युवक की हत्या की आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं से हत्याकांड की जांच कर रही है।