एल्विश यादव के फैंस जान लीजिये उन पर चल रहे केस का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एलविश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्‍लाई केस का केस चल रहा है। इस मामले का ताजा अपडेट जानने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

एल्विश यादव
एल्विश यादव


नोएडा: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेशी पर नहीं पहुंचे। एल्विश पर सांपों की तस्करी और उसका जहर रेव पार्टी में सप्लाई करने का आरोप है। बीती सोमवार 23 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन एल्विश यादव न्यायालय नहीं पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | Noida: लालच बुरी बला है, इसलिए मुकेश गवां बैठें डेढ़ करोड़ रुपये

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अब अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 जनवरी तय की है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: खजनी एसडीएम के अर्दली सहित पुत्रों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

एल्विश यादव के वकील दीपक भाटी और प्रशांत राठी ने बताया कि एल्विश यादव की सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी। एल्विश यादव के कोर्ट नहीं आने पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। 










संबंधित समाचार