जुमा अलविदा नमाज आज, फतेहपुर में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी के फतेहपुर जिले में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार पर जुमा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा और मस्जिदों के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले में रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई, वहीं डीएम और एसपी खुद लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर शहर की प्रमुख मस्जिदों नूरी मस्जिद, पानी मोहल्ला, लाला बाजार, मुराइन टोला, पीरनपुर, खंबापुर, बिंदकी बस स्टैंड, आबू नहर समेत कई अन्य स्थानों पर पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात रही। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, एसडीएम सदर और डीएसपी सिटी सुशील कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
यह भी पढ़ें |
नशे में धुत मजदूरों के बीच अचानक बवाल, फिर आगे हुआ खौफनाक...
बिंदकी तहसील क्षेत्र में सतर्कता
बिंदकी तहसील क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसडीएम बिंदकी प्रभात कुमार व डीएसपी वीर सिंह ने पुलिस बल के साथ बिंदकी कस्बे के जहानपुर मोहल्ला, जहानाबाद, खजुहा, औंग, जोनिहा, ललौली आदि स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया तथा मस्जिदों में नमाज के दौरान सतर्कता बरती।
खागा तहसील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
खागा तहसील क्षेत्र के हसवा, धाता, खखरेरू, किशनपुर, हुसैनगंज, हथगांव, ऐराई, खागा कस्बे व पलिया बुजुर्ग सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस की निगरानी में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी। साथ ही सड़क पर नमाज अदा करने पर पहले से ही रोक थी, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली।