Fatehpur News: बाइक की पार्टी न देना युवक को पड़ा महंगा, हुआ जानलेवा हमला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नई बाइक की पार्टी देने से इनकार करने पर एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

ललौली थाना क्षेत्र
ललौली थाना क्षेत्र


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बरौहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दीपावली की खुशी में नई बाइक खरीदने पर पार्टी मांगने से इनकार करने पर एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक लेकर घर जा रहा था युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बरौहा गांव के निवासी उदय भान यादव ने एक नवंबर को बहुआ एजेंसी से हीरो कंपनी की नई स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी। उदय भान जब नई बाइक लेकर घर लौट रहे थे, तभी गांव के रमाकांत पांडेय, उनके बेटे वैभव पांडेय और राजन कछवाह ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने नई बाइक की खुशी में पार्टी की मांग की, जिसे उदय भान ने मना कर दिया। इसी पर विवाद बढ़ा और तीनों ने उदय भान को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर सिर फोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

धमकी देकर आरोपी फरार

इस हमले में उदय भान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सिर फट गया। जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, उससे पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन आरोपियों के घर पहुंची पुलिस ने उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उदय भान ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

यह भी पढ़ें | Fatehpur: बर्तन धोने से मना करने पर दबंगों ने की युवक की हत्या

ललौली थाने के थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार