फतेहपुर: प्लाट विवाद में महिला के परिवार पर जानलेवा हमला
फतेहपुर जिले के सनगांव गांव में 30 साल पुराने प्लाट विवाद को लेकर एक महिला और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के सनगांव गांव में 30 साल पुराने प्लाट विवाद को लेकर एक महिला और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। महिला ने जिलाधिकारी के सामने आरोप लगाया है कि 4 दिसंबर 2024 को प्लाट को लेकर हुए विवाद के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनकी बहु के साथ अश्लील हरकतें की गईं।
डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह प्लाट पीड़िता के पति स्वर्गीय मोहम्मद हफीज ने 30 वर्ष पहले जुवैदा पत्नी गुलाम रसूल से खरीदा था। पति की मृत्यु के बाद, जुवैदा के बेटों जावेद और अजमेरी ने प्लाट को फिर से बेचने की कोशिश की। इस पर महिला के पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फतेहपुर के न्यायालय में वाद दायर किया, जिसमें कोर्ट ने अस्थाई निषेधाज्ञा (स्टे) के तहत अमीन से प्लाट की स्थिति का निरीक्षण कराया था।
महिला ने बताया कि 4 दिसंबर को जावेद, अजमेरी, सत्तार, मोहम्मद आकिब, सईद मुर्गा और रफीक लाठी-डंडों के साथ उनके घर पहुंचे। पहले शौचालय तोड़ने का प्रयास किया, और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की। हमले में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, पत्नी ने महिलाओं के साथ किया हमला
जब उनकी बहु और बेटी उन्हें बचाने आईं, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। महिला का आरोप है कि मोहम्मद आकिब ने बहु के साथ अश्लील हरकतें की। घटना की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे, जिससे सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, यह भी बताया कि प्लाट विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मेले की तैयारी के दौरान प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर पलटने से मौत
पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।