फतेहपुर में मरीजों की देख-भाल, बांटी गई ये सारी चीजें; जानें पूरी खबर
फतेहपुर में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजन में शुक्रवार को टीबी अस्पताल परिसर में 182 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर : फतेहपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से शुक्रवार को टीबी अस्पताल परिसर में 182 टीबी मरीजों को पोषाहार सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. गुलशन सक्सेना, डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. निशात शहाबुद्दीन तथा डॉ. श्लोक शुक्ला उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि को बैज लगाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा अध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव* ने तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात डॉ. अनुराग तथा अजीत सिंह ने रेडक्रॉस परिवार के सभी सदस्यों तथा टीबी मरीजों पर पुष्प वर्षा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: प्रशासन हुआ फिसड्डी, गांव वालों ने संभाली बात; जानें क्या है पूरा मामला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों ने पहले पांच मरीजों को पुष्टाहार सामग्री देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सभी आजीवन सदस्यों ने अपने द्वारा गोद लिए गए 182 टीबी मरीजों को पुष्टाहार सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर अतिथियों ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की। चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने टीबी मरीजों एवं उनके परिजनों को नियमित एक्स-रे कराने के लिए जागरूक किया। साथ ही पुराने सदस्य राजीव अग्रवाल एवं रामनरेश तिवारी को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
दुष्कर्म पीड़िता को अब जाकर मिला इंसाफ, आरोपी को सुनाई गई कड़ी सजा
इस कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र शुक्ला, प्रहलाद सिंह, डॉ. अरुणा श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, शैलेंद्र रस्तोगी, वेदप्रकाश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, डॉ. कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव एवं गरिमा श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।