Fatehpur Crime: बकेवर में महिला की संदिग्ध मौत: पुलिस ने आत्महत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के बकेवर कस्बे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने भी इस मामसे में बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बकेवर कस्बे में जहर खाने से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शनिवार को बकेवर थाना परिसर के बाहर हुई, जब महिला ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में तत्काल कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री
मृतका की शादी हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के सोहरापुर गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि वह 25 मार्च से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने जहानाबाद थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी और आरोपी गौरव गुप्ता ने उसे इस हद तक परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि दोषी को सख्त सजा मिल सके।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर टीचर रंगे हाथों गिरफ्तार