Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी भारी भीड़, गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक
गाजीपुर में मुख्तारअंसारी के जनाजे की नमाज में शनिवार को समर्थको की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। मुख्तार को कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार को यहां दफनाया गया।
मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी, परिजन और कुछ करीबी लोग ही काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार के अंतिम संस्कार के लिए मौजूद रहे।
मुख़्तार अंसारी का जनाजा ग़ाज़ीपुर के मोहम्दाबाद के उनके पैतृत घर से निकला।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा
गाजीपुर में मुख्तार के समर्थकों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये।
मुख्तार अंसारी के जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया। इस मौके पर भारी भीड़ रही।
मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के लोगों के अलावा किसी के भी जाने पर रोक लगाई है। कब्रिस्तान के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी से जुड़े लोग ढ़ुंढ़ने लगे सुरक्षित ठिकाना, करीबी 'विक्की' को यहां मिली एंट्री
पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।