Glimpse of Farmers Protest: तस्वीरों में देखिये किसानों का विरोध प्रदर्शन, बॉर्डर पर भीषण जाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के किसान एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुरूवार को प्रदर्शन कर रहे है। किसानों के दिल्ली कूच से बार्डर पर भीषण जाम देखने को मिला। तस्वीरों में देखिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम

उत्तर प्रदेश के किसान आज अपनी मांगों को लेकर संसद कूच कर रहे हैं। किसानों के प्रर्दशन के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकारी अमला मुस्तैद

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया गया है. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं।

बॉर्डर किये गये सील

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस नोएडा आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किसानों के विरोध प्रदर्शन के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस द्वारा पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। सड़कों पर क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन, ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं।

पुलिस की एडवाइजरी

किसानों के दिल्ली मार्च के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए एडवाइजरी जारी है। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि आज सुबह 7 बजे से... 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा।








संबंधित समाचार