Gorakhpur: नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया शख्स, मामला दर्ज
यूपी के गोरखपुर में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह एक नाबालिक लड़की को उसी गाँव का एक युवक बहला-फुसलाकर कार में भगा ले गया।
जानकारी के अनुसार युवक ने कक्षा 12 में पढ़ने वाली लड़की को उसके घर से फुसलाया और पास के भरसी बुजुर्ग गाँव के बरहीभीट पोखरे के पास ले गया, जहाँ पहले से ही एक अर्टिगा कार तैयार खड़ी थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार जब लड़की के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान, उन्होंने अर्टिगा कार को भरसी बुजुर्ग के पास वापस आते देखा।
लड़की की माँ और भाई ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी और गोला थाने को भी सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने अर्टिगा कार को कब्जे में ले लिया और गोला थाने ले गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा
लड़की की माँ ने गोला थाने में युवक, उसके पिता और एक अन्य युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।