Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी
आईसीसी ने अगले साल खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुबई: अगले साल खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है।
ऐसे में टीम इंडिया को अब पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
पीसीबी को छोड़नी पड़ी जिद
टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से बीसीसीआई ने साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी की जिद पर अड़ा था। हालांकि, आखिर में पीसीबी को अपनी जिद छोड़नी पड़ी।
यह भी पढ़ें |
ICC का बड़ा एक्शन, बैन की क्रिकेट लीग, फैंस को लगा बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 13, 2024
आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी, पाकिस्तान और दुबई में होंगे मैच#iccchampionstrophy #ICC pic.twitter.com/RAFYHP7s2e
पीसीबी को लगा दोहरा झटका
पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद थी कि हाइब्रिड मॉडल के एवज में उसे करोड़ों रुपये मिलेंगे, लेकिन पाकिस्तान की इस उम्मीद को करारा झटका लगा है, क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुआवजा नहीं मिलेगा।
खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें |
Team India में वापसी को तैयार Mohammed Shami! सामने आई यह बड़ी UPDATE
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक निर्धारित है। ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीतकर लगभग 12 सालों के खिताब नहीं जीत पाने का सूखा खत्म करना चाहेगी।
भारत ने 2013 में पूर्व कप्तान एसएस धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।