IND W vs WI W: Harleen Deol के शतक से भारत ने बनाया ऐतिहासिक स्कोर, मंधाना भी बल्ले से चमकी

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को 350 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरलीन देओल
हरलीन देओल


वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल के लिए 24 दिसंबर की तारीख यादगार बन गई। वडोदरा में खेले गए दूसरे वनडे में 26 वर्षीय हरलीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। हरलीन ने 99 गेंदों में शतक पूरा किया। 

टीम इंडिया का ऐतिहासिक स्कोर

हरलीन ने इस मुकाबले में 103 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 115 रनों की पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 358 रन बनाए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने अपने सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर (358/2) की भी बराबरी की, जिसे 2017 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया गया था।

यह भी पढ़ें | IND W vs WI W: वेस्‍टइंडीज को रौंदकर भारतीय महिलाओं ने फतेह की सीरीज

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर स्मृति मंधाना (53) और प्रतीका रावल (76) ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की। मंधाना के रन आउट होने के बाद प्रतीका ने हरलीन देओल के साथ 62 रनों की साझेदारी की। प्रतीका के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (52) ने हरलीन का साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का हाल

वेस्टइंडीज की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, जायदा जेम्स और किआना जोसेफ ने एक-एक विकेट चटकाए। हालांकि, वे भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे को कम करने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें | Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी

भारतीय महिलाओं के टॉप-5 वनडे स्‍कोर

  • भारत - 358/2 बनाम आयरलैंड, 15 मई 2017
  • भारत - 358/5 बनाम वेस्‍टइंडीज, 24 दिसंबर 2024
  • भारत - 333/5 बनाम इंग्‍लैंड, 21 सितंबर 2022
  • भारत 325/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 19 जून 2024
  • भारत - 317/8 बनाम वेस्‍टइंडीज, 12 मार्च 2022

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जीत दर्ज की थी। इसके चलते टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी। ऐसे में अगर भारत दूसरा मुकाबला जीतने में सफल होता है, तो टी20 सीरीज के बाद महिला टीम वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। 










संबंधित समाचार