ICC का बड़ा एक्शन, बैन की क्रिकेट लीग, फैंस को लगा बड़ा झटका

डीएन ब्यूरो

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईसीसी
आईसीसी


दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) को बड़ा झटका देते हुए बैन लगा दिया है। आईसीसी ने इस संबंध में यूएसए क्रिकेट को पत्र भेजते हुए कहा कि भविष्य में इस टूर्नामेंट को मंजूरी नहीं दी जाएगी। यह कार्रवाई टूर्नामेंट में प्लेइंग-11 से जुड़े नियमों के उल्लंघन के कारण की गई है।

लीग में हुआ नियमों का उल्लंघन 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टी-10 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में कई मैचों में 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया गया, जबकि आईसीसी के नियमों के अनुसार हर टीम में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें | Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी

अटलांटा किंग ने किया था कब्जा 

यह टूर्नामेंट 4 से 14 अक्टूबर के बीच खेला गया था, जिसमें शिकागो सीसी ने रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में अटलांटा किंग को 43 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। 

सचिन समेत दिग्गज खिलाड़ी भी जुड़े

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’

इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। आयोजकों ने टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों को जोड़ा था।

खराब पिचों के कारण हुई थी परेशानी 

टूर्नामेंट के दौरान "ड्रॉप-इन विकेट" का इस्तेमाल किया गया था, जो बेहद खराब थीं। पिच की स्थिति इतनी खराब थी कि तेज गेंदबाज वहाब रियाज और टाइमल मिल्स को स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी। नियमों के उल्लंघन और खराब सुविधाओं के कारण आईसीसी ने यह सख्त कदम उठाया है।










संबंधित समाचार