IND W vs WI W: वेस्‍टइंडीज को रौंदकर भारतीय महिलाओं ने फतेह की सीरीज

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को वडोदरा में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारतीय महिलाओं ने फतेह की सीरीज
भारतीय महिलाओं ने फतेह की सीरीज


वडोदरा: भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों के अंतर से हराया। इसके साथ ही टीम ने मौजूदा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है। 

हरलीन देओल का शतक 

यह भी पढ़ें | IND W vs WI W: Harleen Deol के शतक से भारत ने बनाया ऐतिहासिक स्कोर, मंधाना भी बल्ले से चमकी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 358/5 रन बनाए थे। हरलीन के अलावा ओपनर स्मृति मंधाना (53) और प्रतीका रावल (76) की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम महिला क्रिकेट टीम 50 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। 

हेली मैथ्यूज ने जड़ा शतक 

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम 46.2 ओवर में 243 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए कप्‍तान हेली मैथ्‍यूज ने 109 गेंदों पर 106 रन बनाए। मैथ्यूज और शेमाइन कैंपबेल (38) को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट की साझेदारी के लिए 112 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें | Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को दी मंजूरी

भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज तितास साधु (2/42) और अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (2/40) ने भी गेंद से चमक बिखेरी। 

क्लीन स्वीप पर भारत की नजरें 

बता दें कि सीरीज के पहले वनडे को भारत ने 211 रन से जीता था। ऐसे में अब आखिरी वनडे अब 27 दिसंबर को खेल जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप किया जाए। 










संबंधित समाचार