Gorakhpur Traffic Police का सघन चेकिंग अभियान, जानिये कितने वाहनों का कटा चालान

DN Bureau

गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िए कितने वाहनों के हुए चालान

चेकिंग करती ट्रैफिक पुलिस
चेकिंग करती ट्रैफिक पुलिस


गोरखपुर: होली के त्यौहार से पहले जनपद की ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने आज सोमवार को देर शाम शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में चली इस मुहिम में मोटरसाइकिल सवारों पर विशेष ध्यान दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने उन मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ कार्रवाई की जिनके पीछे बैठे यात्रियों ने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे 33 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, शहर के सभी चौराहों और तिराहों पर लाउडस्पीकरों और पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 1014 वाहनों का चालान, 37 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त

चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 995 वाहनों का चालान किया गया। विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने 39,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला।

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाया गया था। उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Traffic Police का बड़ा Action, हजारों वाहनों पर इसलिए हुई कार्रवाई










संबंधित समाचार