गैंगेस्टर डायना को गोरखपुर पुलिस ने जानिये कैसे दबोचा, अपराध जानकर आप भी होंगे हैरान

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर पुलिस ने लंबा आपराधिक इतिहास रखने वाले गैंगस्टर डायना को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर डायना
पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर डायना


गोरखपुर:जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एम्स थाना की पुलिस टीम ने सोमवार को कई गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त गैंगस्टर दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त गैंग बनाकर कुसम्ही जंगल में घूमने आये प्रेमी युगलों को गम्भीर क्षति का भय दिखाकर और अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर कर उनसे लूटपाट किया करता था।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में एक अपराधी दुराचारी घोषित, खुली हिस्ट्रीशीट, जानिए पूरा कला चिट्ठा

गिरफ्तार अभियुक्त दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना पुत्र हरिलाल निषाद निवासी जंगल रामगढ़ उर्फ रजही टोला रमसरिया थाना एम्स जनपद गोरखपुर का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

अभियुक्त के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के साथ गोरखपुर के तमाम थानों में लगभग 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद










संबंधित समाचार