Gorakhpur में लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट हैक, हजारों का चूना लगा, आरोपी फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार युवकों ने क्वीन क्रूज के फर्जी टिकट बुक करके क्रूज मालिक को बड़ा चूना लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लेक क्वीन क्रूज
लेक क्वीन क्रूज


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रामगढ़ ताल पर स्थित लोकप्रिय लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट हैक कर चार युवकों ने 12,000 रुपये के फर्जी टिकट बुक किए और नए साल का जश्न मनाकर फरार हो गए। क्रूज के मालिक राजकुमार राय को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की।

पूरी घटना 

गोरखनाथ के रामजानकी नगर के निवासी और क्रूज मालिक राजकुमार राय ने बताया कि उनकी क्रूज सेवा "नया सवेरा" ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की सुविधा देती है। 31 दिसंबर को चार युवकों ने राजन कुमार के नाम से चार टिकट बुक किए। मोबाइल पर बुकिंग विवरण दिखाकर उन्होंने बोर्डिंग पास ले लिया और क्रूज में शामिल हो गए।

बाद में पता चला कि आरोपियों ने वेबसाइट हैक कर बुकिंग के दौरान सिर्फ 1 रुपये का भुगतान दिखाया, जबकि वास्तविक टिकट की कीमत 12,000 रुपये थी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: गोरखपुर में मजदूरों को बंधक बनाने का मामला, प्रशासन सख्त

पुलिस जांच में जुटी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, क्रूज मालिक ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी की हो सकती है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

क्रूज को बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा कदम, हिस्ट्रीशीट खोलकर आरोपी मनीष पर कसा शिकंजा

राजकुमार राय ने आशंका जताई कि गिरोह पहले भी उनकी वेबसाइट के माध्यम से इस तरह की फर्जी बुकिंग कर चुका हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें 12,000 रुपये का नुकसान हुआ है और यह उनकी प्रतिष्ठा के लिए भी हानिकारक है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार