IRCTC मामला: लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली बड़ी राहत

डीएन ब्यूरो

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी (फाइल फोटो)
लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 

यह भी पढ़ें | बिहार में बड़ी हलचल: नीतिश कुमार कब क्या कर दें.. कोई नहीं समझ सकता

 

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके और प्रत्येक की जमानत राशि पर नियमित जमानत दी गई है। सुनवाई की अगली तारीख 11 फरवरी है।

यह भी पढ़ें | Land for Job Case: लालू यादव के परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत, राबड़ी देवी, मीसा समेत सभी को मिली जमानत

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप थे कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों को कथित तौर पर एक प्राइवेट फर्म को दे दिया था। पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिलने पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमें पूरा यकीन है कि हमें न्याय मिलेगा।हमें न्यायपालिका पर विश्वास है।’ 










संबंधित समाचार