Lucknow: इनामी अभियुक्त की ये ट्रिक भी नहीं आयी काम, STF के आगे टेके घुटने

डीएन ब्यूरो

आठ वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार अपने जाल में फंसा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ ने फरार अभियुक्त को दबोचा
एसटीएफ ने फरार अभियुक्त को दबोचा


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 8 वर्षों से फरार चल रहे जनपद प्रतापगढ़ के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तवरेज (34) पुत्र सामुद अली निवासी रामपुर बन्तरी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। 

एसटीएफ ने आरोपी को मझिगंवा पुल, क्षेत्रार्न्तगत थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ से शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को जिले के वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की सक्रियता की खबर मिल रही थी। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ में घोषित अपराधी तवरेज किसी से मिलने के लिए मझिगंवा पुल क्षेत्रार्न्तगत थाना मान्धाता के पास आने वाला है।

सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त तवरेज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वर्ष 2016 में उसने व उसके सालों (पत्नी के भाईयों) ने मिलकर आपसी झगड़े में गाँव के जमील अहमद की हत्या कर दी थी।

हत्या करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिये वह फरार हो गया था। फरार होकर वह मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, होशंगाबाद, नर्मदापुरम जनपद में ट्रक ड्राइवरी का काम करता रहा। आज शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिये यहाँ आया था।

यह भी पढ़ें | Lucknow: फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मान्धाता, प्रतापगढ़ में कई धाराओं में मामला दर्ज हैं जिसमें 

1-मु०अ०सं० 113/15 धारा 147, 307, 323, 504, 506 
2-मु०अ०सं० 273/2016 धारा 147, 148, 149, 286, 302, 307, 323, 504, 506 प्रमुख हैं। 

पुलिस ने अभियुक्त तवरेज के खिलाफ थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ में 157/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट तथा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार