सार्वजनिक शौचालय में अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास सार्वजनिक शौचालय में एक व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। केयर टेकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा थाने के रेलवे स्टेशन स्थित शौचालय में एक व्यक्ति अचेतावस्था में गुरूवार को मिला। करीब दो घंटे बाद तक शौचालय से बाहर न निकलने पर केयर टेकर ने इसकी सूचना थाना व डायल 112 पर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर अचेतावस्था में व्यक्ति को बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे सीएचसी रतनपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
यह रहा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कौल्ही निवासी पुरूषोत्तम (54 वर्ष) पुत्र चौथी रेलवे स्टेशन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गए थे। घंटों तक बाहर नहीं निकलने पर शौचालय के केयर टेकर ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया किंतु कोई जवाब नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवां में किसान के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े आधा दर्जन लोग, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
केयर टेकर ने इसकी सूचना डायल 112 और नौतनवा थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अचेतावस्था में पुरूषोत्तम को बाहर निकाला।
उपचार के लिए पुलिस उसे लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई। जहां चिकित्सकों ने पुरूषोत्तम को मृत घोषित कर दिया।
बोले चौकी इंचार्ज
इस संबंध में नौतनवा थाने के कस्बा चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को कहा है। शेष अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में गंदगी का अंबार, दुश्वारियां झेल रहे लोग, जिम्मेदारों की आंख बंद