DN Exclusive: एक के बाद एक चोरी लेकिन खुलासा क्यों नहीं, क्या सो रही है नौतनवा पुलिस, बड़े अफसर भी सवालों के घेरे में
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों बाइक चोरी से चोरों ने चोरियों के पैतरें सीखने प्रारंभ किये। इसके बाद उससे थोड़ी बड़ी चोरी और फिर एक ही दिन में दो घरों में डाका डालकर बड़े चोर बनने की परीक्षा में ये महारत हासिल कर रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बाइक चोरों ने पुलिस के सभी दावों को झुठला दिया है। चोरों की करतूतों से लगता है पुलिस जैसे आराम फरमा रही हो।
चोरों द्वारा दुकान में हजारों की चोरी को अंजाम दिया गया। फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक ही रात दो घरों में लाखों की बड़ी चोरियों को अंजाम दे दिया गया। बावजूद इसके अब तक पुलिस किसी भी चोरियों का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है।
पहली चोरी
चोरों ने 18 फरवरी को पुलिस को पहली चुनौती दी। वार्ड नंबर 18 जानकीनगर निवासी संतोष गुप्ता की स्पलेंडर यूपी 56 एसी 7857 घर के सामने से चोरों ने उड़ाई। संतोष ने बताया कि वह किसी काम से वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर गाॅडसन काॅलोनी गए थे। निर्माणाधीन मकान के सामने बाइक खडी थी। बाइक चोरी की तहरीर भी पुलिस को दे चुका हूं, पर अब तक बाइक बरामद नहीं हो सकी है।
दूसरी चोरी
पहली चोरी के ठीक नौ दिन बाद 27 फरवरी को चोरों ने गरीब की रोजी रोटी पर डाका डाला। बाल्मिकी नगर वार्ड नंबर छह की निवासिनी चंद्रावती देवी ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर गई थी। चोरों ने एक हजार नकद व करीब 25 हजार रूपए का सामान चुरा लिया। पुलिस आज तक इसका खुलासा नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मिट्टी कटान बनी सड़क निर्माण में बाधक, बनते ही धंसने के कगार पर रोड, जानें पूरा अपडेट
तीसरी बड़ी चोरी
दूसरी घटना के ठीक 3 दिन बाद 2 मार्च को ही नगर पालिका नौतनवा के जयप्रकाश नगर वार्ड निवासी मनीष जायसवाल के घर चोरी हुई। जिसमें एक लाख साठ हजार रूपए नगद व काफी गहनों की चोरी को अंजाम दिया गया।
मनीष जायसवाल ने बताया कि एक मार्च को उनकी पत्नी चौरीचौरा शादी में गई थी। वह अकेले घर पर थे। रात भोजन करने के बाद दूसरे कमरे में सोने चले गए। सुबह पांच बजे नींद खुलने पर अपने कमरे की तरफ गए। कुंडी टूटी हुई थी। तहरीर भी पुलिस को दे चुका हूं, पर अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
चौथी चोरी में बन गए अव्वल
चोरी की तीसरी घटना के एक दिन बाद 3 मार्च को चोरों ने एक ही रात में दो घरों में नकदी और गहनों की चोरी की। पहली चोरी आजादनगर वार्ड निवासी ओमप्रकाश सिंह के घर हुई। चोरों ने इनके घर के पांच तालों को तोड़कर नकदी समेत लाखों रूपए के गहनों पर हाथ साफ किया। मौेके पर पहुंची पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त राड, प्लास, हथौडी आदि सामान भी बरामद किये भी हैं। बावजूद इसके आज तक इस बड़ी घटना में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवां में किसान के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े आधा दर्जन लोग, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
रात्रिकालीन गश्त की खुली पोल
जिस तरह लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उससे अब जनता को यही लग रहा है कि चोर, पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। नौतनवा नगर में चोरी की वारदातें अब आम बात हो गई है। नौतनवा में मकानों से लेकर घरों तक और घरों से लेकर दुकानों पर चोरी की घटना अब आम बात हो गई है। बहरहाल लगातार बढ़ते मामले रात्रिकालीन पुलिस गस्त की पोल खोल रहे हैं।
एसपी से लेकर आईजी सभी हैं व्यस्त!
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा से संपर्क किया गया किंतु मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। आईजी से संपर्क करने पर उनके पीआरओ से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की बात हुई जिस पर उन्होंने कहा कि आईजी साहब मंत्री के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं।