Mohammed Shami ने गेंद से पूरा किया खास 'दोहरा शतक', टीम इंडिया में वापसी की बढ़ी उम्मीदें
बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी मे मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल करने की चर्चाओं के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी के बीच मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एडिलेड में टीम इंडिया की हार के बाद शमी को टीम में शामिल करने को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी शानदार गेंदबाजी जारी है।
शमी का शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी Mohammed Shami की वापसी? BCCI ने जारी किया बड़ा अपडेट
बुमराह-भुवनेश्वर के साथ लिस्ट में हुए शामिल
शमी टी20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 165 मैच खेले हैं, जिसमें 201 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार 310 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 295 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
यह भी पढ़ें |
Abhishek Sharma की तूफानी बल्लेबाजी, T20 में ठोकी जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी
- भुवनेश्वर कुमार - 310 विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 295 विकेट
- हर्षल पटेल - 244 विकेट
- जयदेव उनादकट - 234 विकेट
- संदीप शर्मा - 214 विकेट
- अर्शदीप सिंह - 203 विकेट
- उमेश यादव - 202 विकेट
- मोहम्मद शमी - 201 विकेट
शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चाहते हैं फैंस
बड़ौदा के खिलाफ मिली हार के साथ बंगाल की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हो गई। हालांकि, इस टूर्नामेंट में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल होने को लेकर अपना दावा ठोका है। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 7.85 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट झटके। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी के टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।