U19 Asia Cup 2024 Final: वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी निगाहें, जानें मुकाबले से जुड़ी अहम बातें
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को एसीसी अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जानें मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दुबई: एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और बांग्लादेश का खिताबी मुकाबला होगा। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजर खिताब अपने नाम करने पर होगी। वहीं बांग्लादेश भी इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे शुरू होगा।
आयुष और वैभव पर रहेंगी नजरें
इस मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज पर टिकी होंगी, तो उनमे आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे है। जिसकी वजह यह है कि ये दोनों ही बैटर्स भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। जहां म्हात्रे ने टूर्नामेंट में 175 रन बनाए हैं, तो वैभव सूर्यवंशी अब तक 167 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Neelam Bhardwaj: 18 साल की महिला बल्लेबाज ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम
टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। इस तरह टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही थी।
कहां देख सकते है मैच?
फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
ICC का बड़ा एक्शन, बैन की क्रिकेट लीग, फैंस को लगा बड़ा झटका
भारत अंडर-19 का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत।
बांग्लादेश अंडर-19 का स्क्वॉड
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन, एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन।