Neelam Bhardwaj: 18 साल की महिला बल्लेबाज ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम
भारतीय घरेलू क्रिकेट में 18 साल की एक बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए डबल सेंचुरी लगाई। उन्होंने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के मैच में 18 साल की नीलम भारद्वाज (Neelam Bhardwaj) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए डबल सेंचुरी लगाई। नीलम लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
श्वेता सहरावत का तोड़ा रिकॉर्ड
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 18 वर्षीय खिलाड़ी ने ये कारनामा उत्तराखंड और नागालैंड की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्वेता सहरावत के नाम था। श्वेता सहरावत ने भी इसी साल की शुरुआत में दोहरा शतक लगाया था।
यह भी पढ़ें |
Shreyas Iyer का तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
श्वेता ने उस मुकाबले में 150 गेंदों में 242 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 31 चौके और 7 छक्के जड़े थे। श्वेता सेहरावत ने 19 साल की उम्र में ये डबल सेंचुरी बनाई थी। हालांकि, अब इस मामले में नीलम उनसे आगे निकल गई है।
नीलम की ताबड़तोड़ बैटिंग
उत्तराखंड की क्रिकेटर नीलम भारद्वाज ने नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में महज 137 गेंदों में नाबाद 202 रन की पारी खेली। इस दौरान नीलम भारद्वाज ने 147.45 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 27 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया
उत्तराखंड ने दर्ज की बड़ी जीत
नीलम भारद्वाज की पारी के दम पर उत्तराखंड ने इस मैच में पहले खेलते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। इस बड़े टारगेट के जवाब में नागालैंड की टीम 47 ओवर में ही ढेर हो गई, वह सिर्फ 112 रन ही बना सकी, जिसके चलते उत्तराखंड ने इस मैच में 259 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।