पीएम मोदी ने नोएडा में किया मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का उद्घाटन..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोएडा निवासियों को नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 (नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी) मेट्रो विस्तार का तोहफा सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो सेवा को आम लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से ही खोल दिया जाएगा।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोएडा निवासियों को नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 (नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी) मेट्रो विस्तार का तोहफा सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो सेवा को आम लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से ही खोल दिया जाएगा।
इस दौरान पीएम ने नॉलेज पार्क-2 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का भी उद्घाटन किया। साथ ही इस दौरान पीएम खुर्जा (उत्तर प्रदेश) और बक्सर (बिहार) में बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: पीएम मोदी के दौरे के बाद जिला अस्पताल में खुला जन औषधी केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं
यह भी पढ़ें |
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा की रैली में पीएम ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। एक समय था जब नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, अथॉरिटी और टेंडर में होने वाले नए-नए खेल और जमीन घोटालों की वजह से बनी खबरों के कारण होती थी। लेकिन आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से हो रही है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी का एक महीने के अंदर ग्रेटर नोएडा में यह दूसरी बार आए हैं। इसमें वह कई घोषणाएं कर सकते हैं। वहीं चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम की यह आखिरी जनसभा हो सकती है। इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार को गाजियाबाद में दिलशाद गार्डेन से न्यू बस अड्डा तक के मेट्रो और हिंडन सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।