Prayagraj News: रिश्वतखोर बाबू पर एंटी करप्शन टीम का शिकंजा, रंगे हाथों घूस लेते दबोचा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह घटना कचहरी परिसर में हुई, जिसके बाद इलाके में काफी चर्चा रही। टीम ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस और एंटी करप्शन टीम अब इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है।

शिकायत के बाद टीम ने बिछाया जाल

यह भी पढ़ें | Prayagraj Mahakumbh Tragedy: प्रयागराज महाकुम्भ से पहले बड़ा हादसा, बिजली का टॉवर गिरा, पढ़ें पूरा दर्दनाक अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोपी बाबू की पहचान अजय कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात था। अजय कुमार त्रिपाठी के खिलाफ घूस लेने की कई शिकायतें पहले से दर्ज की जा रही थीं। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और आरोपी की गतिविधियों की जानकारी दी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने योजना तैयार की और घूस लेते हुए बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में पूरी रणनीति के तहत अपनी तैनाती की। जैसे ही आरोपी बाबू ने घूस के पांच हजार रुपये लिए, टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

टीम ने शुरू की विस्तृत जांच

गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। कचहरी परिसर में इस घटना की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। वहीं पुलिस भी आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने और घूसखोरी के नेटवर्क की जानकारी हासिल करने में जुटी है। इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।










संबंधित समाचार