Prayagraj Mahakumbh Tragedy: प्रयागराज महाकुम्भ से पहले बड़ा हादसा, बिजली का टॉवर गिरा, पढ़ें पूरा दर्दनाक अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बिजली का तार खींचने के दौरान ब्रिज टॉवर गिर गया, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज में ब्रिज टावर गिरा
प्रयागराज में ब्रिज टावर गिरा


प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां बिजली का तार खींचने के दौरान ब्रिज टॉवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक मजदूर के पैर कटने की बात सामने आई है। जबकि कुल 8 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: रिश्वतखोर बाबू पर एंटी करप्शन टीम का शिकंजा, रंगे हाथों घूस लेते दबोचा

घटना तब हुई जब मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर से बिजली का तार खींचा जा रहा था। अचानक ब्रिज टॉवर असंतुलित होकर गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

इस घटना के बाद मौजूद अन्य मजदूरों के साथ ही राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद टावर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

इस हादसे में शिकार होने वाले मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले हैं। जिसमें आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन शामिल हैं।

अधिकारियों ने घटना का लिया जायजा

महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज में हुए इस हादसे ने अधिकारियों की टेंशन जरूर बढ़ा दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और घायल मजदूरों से जाकर अस्पताल में भेंट की और उनके हालात का जायजा लिया।

बता दें कि महाकुंभ स्थल से यह घटनास्थल करीब 15 किलोमीटर दूर है। 










संबंधित समाचार