स्काई एयर, हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच ड्रोन यातायात प्रबंधन के लिए समझौता
ड्रोन सेवा प्रदाता स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश में मानव-रहित यातायात प्रबंधन (यूटीएम) प्रणाली लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: ड्रोन सेवा प्रदाता स्काई एयर ने हिमाचल प्रदेश में मानव-रहित यातायात प्रबंधन (यूटीएम) प्रणाली लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एमओयू के तहत, राज्य सरकार कंपनी को परियोजना संचालन के लिए सहायता, आंकड़ा और सूचना प्रदान करेगी। साथ ही ड्रोन उड़ान संचालन पर नजर रखने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली के साथ राज्य के स्वामित्व वाले ड्रोन का समन्वय सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें |
तीन तलाक कानून की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार को नोटिस
स्काई एयर के सीईओ अंकित कुमार ने कहा, “हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ यह साझेदारी एक मजबूत और सुरक्षित ड्रोन परिवेश विकसित करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।”
स्काई यूटीएम प्रणाली मनोरंजन के साथ-साथ माल परिवहन से लेकर कृषि और निगरानी तक की पेशेवर सेवाओं में ड्रोन संचालन में सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें |
UP Election: प्रियंका गांधी ने यूपी में सरकार बनाने की रणनीति का किया खुलासा, गठबंधन को लेकर किया ये नया ऐलान