असम में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत
असम के कामरूप जिले में शुक्रवार को करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया।
गुवाहाटी: असम के कामरूप जिले में शुक्रवार को करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया।
अधिकारी ने बताया कि घटना गुवाहाटी से करीब 30 किलोमीटर दूर रानी बगान में हुई। उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि के बाद भोजन की तलाश में इलाके में घुसा हाथियों का झुंड बिजली के तार की चपेट में आ गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हाथियों का झुंड जब सुपारी के बगान से गुजर रहा था, तो संभवत: किसी हाथी से टक्कर लगकर एक पेड़ बिजली के खंभे पर जा गिरा और बिजली के तार नीचे आ गिरे। तीन हाथी बिजली के तार के संपर्क में आए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।’’
यह भी पढ़ें |
असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने देर रात करीब ढाई बजे तेज आवाज सुनी और उन्हें लगा कि हाथी भोजन की तलाश में आए हैं।
ग्रामीणों ने हाथियों के शवों को सुबह में देखा और वन अधिकारियों को सूचित किया।
अधिकारी ने बताया कि शवों के पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
असम बाढ़: ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर, जन जीवन भारी संकट में
उन्होंने कहा, ‘‘यह करंट लगने से मौत का मामला है। कोई गड़बड़ नहीं लग रही है। लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’