Agra-Kanpur Highway पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत, लोगों ने किया हंगामा

डीएन ब्यूरो

आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे के बाद गुस्साए लोगों से बात करते हुए पुलिसकर्मी
हादसे के बाद गुस्साए लोगों से बात करते हुए पुलिसकर्मी


इटावा: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे कानपुर जा रहे ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर वाहनों पर पथराव कर दिया जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Accident: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इकदिल थाना क्षेत्र के परशूपुरा गांव के रहने वाले लालू 35 वर्ष पुत्र हरनारायण सिंह व सार्थक 8 वर्ष पुत्र राघवेंद्र कठेरिया इकदिल कस्बा से शाम को बाइक से अपने गांव जा रहे थे। बिरारी ओवरब्रिज के पास नगला दलप गांव के सामने इनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

मौत की खबर ग्राम परशूपुरा पहुंची तो वहां के लोग सड़क पर आ गए और हाईवे को जाम कर दिया। वाहनों पर पथराव भी कर दिया जिसमें एक बस सहित दो ट्रकों के शीशे भी टूट गए। लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस के आने पर उसे बचा लिया गया। ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर दोनों भाग गए। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया उसके बाद लोग माने।










संबंधित समाचार