UP Crime News: गोरखपुर में बाप-बेटे की संदिग्ध हालत में मौत, मचा हड़कंप
यूपी के गोरखपुर में रविवार को बाप-बेट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में रविववार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। शाहपुर के पादरी बाजार के बैंक कालोनी में एक कमरे में पिता-पुत्र का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान अवधेश शर्मा (85) और उनके छोटे बेटे अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश शर्मा (85) कैंसर पीड़ित थे। डॉक्टर ने उन्हें जवाब दे दिया था। इनके दो बेटे थे। वे अपने छोटे बेटे 45 वर्षीय अश्विनी शर्मा के साथ मकान के भूतल वाले कमरे में रहते थे। बड़ा बेटा अरविन्द शर्मा परिवार के साथ मकान के दूसरे मंजिल पर रहता था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में चोरों ने एक घर में किया ये गजब कारनामा
मृतक अश्वनी परिवार के साथ सूरत में रहता था। पत्नी से अनबन के बाद वह गोरखपुर चला आया और पिता के साथ रहने लगा। जबकि पत्नी बच्चों के साथ सूरत में ही रहती है।
आरोप है की अश्वनी नशा करता था। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित की।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। बड़ा बेटा अलग रहता है और मेडिकल स्टोर चलता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा
अब तक की जांच में यह पता चला है कि अश्वनी रात में नशा करके घर पहुंचा था। बड़े बेटे ने गेट बंद किया था। सीसी कैमरे की जांच चल रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अश्विनी नशा करता था और उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी।