डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया पुल का उदघाटन, शहीद कैप्टन आयूष के नाम पर रखा गया पुल का नाम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में मंगलवार को रेल उपरिगामी सेतु का उदघाटन किया। पुल का नाम कुपवाड़ा हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव के नाम पर रखा गया है।
कानपुरः गोविंदनगर क्षेत्र में बने रेलवे ओवरब्रिज का मंगलवार को उदघाटन हुआ। पुल का उदघाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। शहरवासियों की मांग पर पुल का नाम ‘शहीद कैप्टन आयुष यादव रेल उपरिगामी सेतु’ रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
मदर्स डे पर कानपुर से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट, सड़क से लेकर शहीद की मां कहानी...
यह भी पढ़ें |
कानपुर: डीएम कार्यालय में हुआ स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान
बता दें कि कुपवाड़ा हमले में कैप्टन आयुष यादव शहीद हुए थे, जिनके नाम पर पुल का नाम रखने की मांग की जा रही थी। आला अधिकारियों ने कैप्टन की शहादत को सलाम करते हुए 24 घंटे में ही इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी कि पुल का नाम शहीद आयुष के नाम पर रखा जाएगा। उदघाटन के दौरान शहीद कैप्टन के परिवार वाले भी मौजूद रहे।