Mainpuri: फेसबुक दोस्त से मिलने हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई युवती, शादी को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सीमा हैदर जैसा मामला देखने को मिला है, जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती को निभाने के लिए एक युवती अपने दोस्त से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सीमा हैदर जैसा मामला सामने आया है। जहां फेसबुक पर हुई दोस्ती को निभाने के लिए एक युवती सात समुंद्र पार करके अपने दोस्त से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई है। हांगकांग से मैनपुरी पहुंची युवती के मामले ने सीमा हैदर के मामले को ताजा कर दिया है। जब पबजी गेम के दौरान हुई दोस्ती के बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत देश में पहुंच गई थी। सीमा हैदर का मामला भी कई महीनो तक सुर्खियों में रहा था।

तीन साल पहले हुई थी दोस्ती 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हांगकांग से मैनपुरी पहुंची युवती माया तमांग अभी अविवाहित है। तीन साल पहले से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए बेवर थाना क्षेत्र के गांव मानपुरहरी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन से हुई थी, फेसबुक के जरिए ही दोनो में बातों का सिलसिला शुरु हो गया, इसके बाद माया तमांग अपने फेसबुकिया दोस्त किशन से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई है। 

ऐसे हुई दोस्ती शुरू

यह भी पढ़ें | रायबरेली: 8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, जानें अहम बातें

किशन की फेसबुक पर माया तमांग से हैलो हाय शुरु हुई थी, इसके बाद दोनो के बीच गुड मोर्निग, गुड नाईट का सिलसिला शुरु हुआ, धीरे-धीरे दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरु हो गया, एक दूसरे से दोनो तीन साल तक बाते करते रहे, इसी बीच माया तमांग अपने दोस्त से मिलने के लिए हांगकांग से मैनपुरी पहुंच गई, अचानक माया को देखकर किशन के परिजन भी माया को देखकर हैरान रह गए।

अभी शादी पर फैसला नहीं

किशन से मिलने मैनपुरी पहुंची माया तमांग मूल रुप से अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है। वर्तमान में वह हांगकांग में रहती है। माया हांगकांग में केयरटेकर के रुप में बच्चो की देखभाल का काम हांगकांग में करती है।

पिछले तीन सालों से उसकी किशन से दोस्ती हैं, शादी जैसी बात के बारे में उसने सोचा नहीं हैं, 11 दिसंबर की शाम उसकी दिल्ली से हांगकांग वापसी की फ्लाइट है। इस बीच वह किशन और उसके परिवार के बीच रहने के लिए मैनपुरी पहुंची है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

दिव्यांग किशन अभी अविवाहित

हांगकांग की माया तमांग से दोस्ती को लेकर किशन ने भी कहा कि उसकी माया से सिर्फ दोस्ती हैं, शादी के बारे में अभी सोचा नहीं है। दोनों के बीच चल रही दोस्ती शादी के बंधन तक पहुंचेगी, इसकी चर्चा परिवार के लोग दबी जुवान से कर रहे है। पूरे मामले में खास बात यह है कि किशन दोनो पैरो से दिव्यांग है। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई है और न ही हांगकांग से आई माया तमांग की शादी हुई है।










संबंधित समाचार