UP Deputy CM को गिफ्ट में क्यों मिला नीला ड्रम, जानिये क्या बोले

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को नीला ड्रम गिफ्ट किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को नीला ड्रम गिफ्ट मिला
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को नीला ड्रम गिफ्ट मिला


लखनऊ: मंगलवार की रात डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क ठहाकों से गूंज उठा। यहां राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों तक, हर विषय पर चुटीले व्यंग्य कसे गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपहार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ‘नीला ड्रम’ और महापौर सुषमा खर्कवाल को ‘हार्पिक’ भेंट किए जाने पर तो ठहाकों की बरसात ही हो गई। हास्य दिवस पर आयोजित ‘लंतरानी हास्य उत्सव’ में हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया। वहीं, अतिथियों को मिले उपहार और उस पर उनकी टिप्पणी ने ठहाके लगाने के लिए विवश कर दिया।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

महापौर को जब वॉशरूम क्लीनर भेंट किया गया और इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘सफाई अभियान में यह भी एक योगदान है।’ वहीं, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह को जब आईना मिला तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नेता का काम आईना दिखाना होता है।’ 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी ने भी उन्हें आईना दिखाया है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हमारी पार्टी विपक्ष को आईना दिखाने का काम करती है।’ 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को जब ‘नीला ड्रम’ भेंट किया गया तो उन्होंने पहले नीले ड्रम के संदर्भ की चर्चा करते हुए कहा कि जिस घटना से इसे जोड़ा गया वह निंदनीय है। पति पत्नी के रिश्ते में बंटवारा नहीं होता। यह घटना सीख देगी फिर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यह बहुत काम का है, इसमें काफी सामान रखा जा सकता है। ठंडी बोतलें, स्टूल, ढोलक- कुछ भी बना लो। बस उल्टा मत सोचो’! 










संबंधित समाचार